9. तब हजाएल भेंट के लिये दमिश्क की सब उत्तम उत्तम वस्तुओं से चालीस ऊंट लदवाकर, उस से मिलने को चला, और उसके सम्मुख खड़ा होकर कहने लगा, तेरे पुत्रा अराम के राजा बेन्हदद ने मुझे तुझ से यह पूछने को भेजा है, कि क्या मैं जो रोगी हूँ तो बचूंगा कि नहीं?
9. And Hazael went to meet him and took presents with him, even of all the good things of Damasco, as much as forty Camels could bear, and came and presented himself before him and said: thy son Benhadad king of Siria hath sent me to thee, saying: shall I recover of this my disease.