12. तब हजाएल ने पूछा, मेरा प्रभु क्यों रोता है? उस ने उत्तर दिया, इसलिये कि मुझे मालूम है कि नू इस्राएलियों पर क्या क्या उपद्रव करेगा; उनके गढ़वाले तगरों को तू फूंक देगा; उनके जवानों को तू तलवार से घात करेगा, उनके बालबच्चों को तू पटक देगा, और उनकी गर्भवती स्त्रियों को तू चीर डालेगा।
12. 'Why', Hazael asked, 'does my lord weep?' 'Because I know', Elisha replied, 'what harm you will do to the Israelites: you will burn down their fortresses, put their picked warriors to the sword, dash their little children to pieces, disembowel their pregnant women.'