3. और यहोवा ने उस से कहा, जो प्रार्थना गिड़गिड़ाहट के साथ तू ने मुझ से की है, उसको मैं ने सुना है, यह जो भवन तू ने बनाया है, उस में मैं ने अपना नाम सदा के लिये रखकर उसे पवित्रा किया है; और मेरी आंखें और मेरा मन नित्य वहीं लगे रहेंगे।
3. The Lord said to him, 'I have heard you pray to me. I have heard you ask me to show you my favor. You have built this temple. I have set it apart for myself. My Name will be there forever. My eyes and my heart will always be there.