21. दाऊद ने मीकल से कहा, यहोवा, जिस ने तेरे पिता और उसके समस्त घराने की सन्ती मुझ को चुनकर अपनी प्रजा इस्राएल का प्रधान होने को ठहरा दिया है, उसके सम्मुख मैं ने ऐसा खेला-- और मैं यहोवा के सम्मुख इसी प्रकार खेला करूंगा।
21. David replied to Michal, 'I was dancing for Yahweh, not for them. As Yahweh lives, who chose me in preference to your father and his whole family to make me leader of Israel, Yahweh's people, I shall dance before Yahweh and