12. तब दाऊद ने जाकर शाऊल और उसके पुत्रा योनातन की हडि्डयों को गिलादी याबेश के लोगों से ले लिया, जिन्हों ने उन्हें बेतशान के उस चौक से चुरा लिया था, जहां पलिश्तियों ने उन्हें उस दिन टांगा था, जब उन्हों ने शाऊल को गिल्बो पहाड़ पर मार डाला था;
12. he went and took the bones of Saul, and of Jonathas his son, and of the men of Jabes in Gilead, which they had stolen from the street of Bethsan, where the Philistines had hanged them in the days when the Philistines had slain Saul in Gelboe.