2. तब राजा ने गिबोनियो को बुलाकर उन से बातें कीं। गिबोनी लोग तो इस्राएलियों में से नहीं थे, वे बचे हुए एमोरियो में से थे; और इस्राएलियों ने उनके साथ शपथ खाई थी, परन्तु शाऊल को जो इस्राएलियों और यहूदियों के दिये जलन हुई थी, इस से उस ने उन्हें मार डासने के लिये यत्न किया था।
2. Then the king summoned the Gibeonites and said-now, the Gibeonites were not Israelites, but were a remnant of the Amorites, to whom the Israelites had bound themselves by oath; Saul, however, in his zeal for the Israelites and for Judah, had done his best to exterminate them -- hence David said to the Gibeonites,