2. तब राजा ने गिबोनियो को बुलाकर उन से बातें कीं। गिबोनी लोग तो इस्राएलियों में से नहीं थे, वे बचे हुए एमोरियो में से थे; और इस्राएलियों ने उनके साथ शपथ खाई थी, परन्तु शाऊल को जो इस्राएलियों और यहूदियों के दिये जलन हुई थी, इस से उस ने उन्हें मार डासने के लिये यत्न किया था।
2. (The Gibeonites were not Israelites. They were a group of Amorites. The Israelites had promised not to hurt them, but Saul tried to kill the Gibeonites. He did this because of his strong feelings for the people of Israel and Judah.) King David called the Gibeonites together and talked to them.