5. और दाऊद को यह समाचार मिला, कि जिन्हों ने शाऊल को मिट्टी दी वे गिलाद के याबेश नगर के लोग हैं। तब दाऊद ने दूतों से गिलाद के याबेश के लोगों के पास यह कहला भेजा, कि यहोवा की आशिष तुम पर हो, क्योंकि तुम ने अपने प्रभु शाऊल पर यह कृपा करके उसको मिट्टी दी।
5. And David sent messengers to the rulers of Jabesh of the country of Gilead, and David said to them, Blessed are you of the Lord, because you have shown this mercy toward your lord, even toward Saul the anointed of the Lord, and you have buried him and Jonathan his son.