1. इसके बाद दाऊद ने यहोवा से पूछा, कि क्या मैं यहूदा के किसी नगर में जाऊं? यहोवा ने उस से कहा, हां, जा। दाऊद ने फिर पूछा़, किस नगर में जाऊं? उस ने कहा, हेब्रोन में।
1. Later, David prayed to the Lord, saying, 'Should I go up to any of the cities of Judah?' The Lord said to David, 'Go.' David asked, 'Where should I go?' The Lord answered, 'To Hebron.'