1. इसके बाद दाऊद ने यहोवा से पूछा, कि क्या मैं यहूदा के किसी नगर में जाऊं? यहोवा ने उस से कहा, हां, जा। दाऊद ने फिर पूछा़, किस नगर में जाऊं? उस ने कहा, हेब्रोन में।
1. After this, David asked the LORD, 'Shall I go and take control of one of the towns of Judah?' 'Yes,' the LORD answered. 'Which one?' David asked. 'Hebron,' the LORD said.