2. जब यहोवा ने होशे के द्वारा पहिले पहिल बातें कीं, तब उस ने होशे से यह कहा, जाकर एक वेश्या को अपनी पत्नी बना ले, और उसके कुकर्म के लड़केबालों को अपने लड़केबाले कर ले, क्योंकि यह देश यहोवा के पीछे चलना छोड़कर वेश्या का सा बहुत काम करता है।
2. When the LORD first spoke to Israel through Hosea, he said to Hosea, 'Go and get married; your wife will be unfaithful, and your children will be just like her. In the same way my people have left me and become unfaithful.'