10. तौभी इस्राएलियों की गिनती समुद्र की बालू की सी हो जाएगी, जिनका मापना- गिनना अनहोना है; और जिस स्थान में उन से यह कहा जाता था कि तुम मेरी प्रजा नहीं हो, उसी स्थान में वे जीवित परमेश्वर के पुत्रा कहलाएंगे।
रोमियों 9:26-28, 2 कुरिन्थियों 6:18, 1 पतरस 2:10
10. In the future the number of the people of Israel will be like the sand of the sea, which you cannot measure or count. Then, it will happen that in the place where it was said to them, 'You are not my people,' it will be said to them, 'You are the children of the living God.'