4. जो निर्दोष, सुन्दर और सब प्रकार की बुद्धि में प्रवीण, और ज्ञान में निपुण और विद्वान् और राजमन्दिर में हाजिर रहने के योग्य हों; और उन्हें कसदियों के शास्त्रा और भाषा की शिक्षा दे।
4. They were to be young men, perfect in body, good-looking, with wisdom, understanding, much learning, and able to serve in the king's house. The king told Ashpenaz to teach them the writings and language of the Babylonians.