25. इस्राएल का परमेश्वर, सेनाओं का यहोवा कहता है, देखो, मैं नगरवासी आमोन और फिरौन राजा और मिस्र को उसके सब देवताओं और राजाओं समेत और फिरौन को उन समेत जो उस पर भरोसा रखते हैं दण्ड देने पर हूँ।
25. The LORD of Hosts, the God of Israel, says: 'I am about to punish Amon, [god] of Thebes, along with Pharaoh, Egypt, her gods, and her kings-- Pharaoh and those trusting in him.