18. और वह सोने के चूहे, क्या शहरपनाहवाले नगर, क्या बिना शहरपनाह के गांव, वरन जिस बड़े पत्थर पर यहोवा का सन्दूक धरा गया था वहां पलिश्तियों के पांचों सरदारों के अधिकार तक की सब बस्तियों की गिनती के अनुसार दिए गए। वह पत्थर तो आज तक बेतशेमेशी यहोशू के खेत में है।
18. and golden rats to the number of all the Philistine towns, those of the five chiefs, from fortified towns down to open villages: still to this day the large stone in the field of Joshua of Beth-Shemesh, on which they put the ark of Yahweh, is a witness.