11. दाऊद ने स्त्री पुरूष किसी को जीवित न छोड़ा कि उन्हें गत में पहुंचाए; उस ने सोचा था, कि ऐसा न हो कि वे हमारा काम बताकर यह कहें, कि दाऊद ने ऐसा ऐसा किया है। वरन जब से वह पलिश्तियों के देश में रहता है, तब से उसका काम ऐसा ही है।
11. But, neither man nor woman, used David to save alive, to bring into Gath, for he said, Lest they tell of us, saying, So, hath David done, and, such, his manner, all the days that he hath dwelt in the country of the Philistines.