11. क्या कीला के लोग मुझे उसके वश में कर देंगे? क्या जैसे तेरे दास ने सुना है, वैसे ही शाऊल आएगा? हे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा, अपने दास को यह बता। यहोवा ने कहा, हां, वह आएगा।
11. Will the leaders of Keilah hand me over to Saul? Will Saul come down to Keilah, as I heard? Lord, God of Israel, tell me, your servant!' The Lord answered, 'Saul will come down.'