11. और शाऊल ने दाऊद के घर पर दूत इसलिये भेजे कि वे उसकी घात में रहें, और बिहान को उसे मार डालें, तब दाऊद की स्त्री मीकल ने उसे यह कहकर जताया, कि यदि तू इस रात को अपना प्राण न बचाए, तो बिहान को मारा जाएगा।
11. Saul sent messengers to David's house to watch him, that he might kill him in the morning. But Michal, David's wife, told him, 'If you do not escape with your life tonight, tomorrow you will be killed.'