23. वह उनके साथ बातें कर ही रहा था, कि पलिश्तियों की पांतियों में से वह वीर, अर्थात् गतवासी गालियत नाम वह पलिश्ती योद्धा चढ़ आया, और पहिले की सी बातें कहने लगा। और दाऊद ने उन्हें सुना।
23. And as he talked with them: Behold, there stood a man in the midst, Goliath the Philistine by name, of Geth, which came out of the Array of the Philistines, and spake of the manner above rehearsed, that David heard it.