55. जब शाऊल ने दाऊद को उस पलिश्ती का साम्हना करने के लिये जाते देखा, तब उस ने अपने सेनापति अब्नेर से पूछा, हे अब्नेर, वह जवान किस का पुत्रा है? अब्नेर ने कहा, हे राजा, तेरे जीवन की शपथ, मैं नहीं जानता।
55. (When Saul saw David go out to meet the Philistine, he asked his general Abner, 'Abner, whose son is that youth?' Abner replied, 'As truly as your majesty is alive, I have no idea.'