55. जब शाऊल ने दाऊद को उस पलिश्ती का साम्हना करने के लिये जाते देखा, तब उस ने अपने सेनापति अब्नेर से पूछा, हे अब्नेर, वह जवान किस का पुत्रा है? अब्नेर ने कहा, हे राजा, तेरे जीवन की शपथ, मैं नहीं जानता।
55. When Saul saw David going out to fight Goliath, he asked Abner, the commander of his army, 'Abner, whose son is he?' 'I have no idea, Your Majesty,' Abner answered.