11. और उस ने यह मन्नत मानी, कि हे सेनाओं के यहोवा, यदि तू अपनी दासी के दु:ख पर सचमुच दृष्टि करे, और मेरी सुधि ले, और अपनी दासी को भूल न जाए, और अपनी दासी को पुत्रा दे, तो मैं उसे उसके जीवन भर के लिये यहोवा को अर्पण करूंगी, और उसके सिर पर छुरा फिरने न पाएगा।
लूका 1:48
11. and she made this vow, 'Yahweh Sabaoth! Should you condescend to notice the humiliation of your servant and keep her in mind instead of disregarding your servant, and give her a boy, I will give him to Yahweh for the whole of his life and no razor shall ever touch his head.'