4. इसलिये मैं ने सोचा कि यह बात तुझ को जताकर कहूंगा, कि तू उसको इन बैठे हुओं के साम्हने और मेरे लोगों के इन वृद्ध लोगों के साम्हने मोल ले। और यदि तू उसको छुड़ाना चाहे, तो छुड़ा; और यदि तू छुड़ाना न चाहे, तो मुझे ऐसा ही बता दे, कि मैं समझ लूं; क्योंकि तुझे छोड़ उसके छुड़ाने का अधिकार और किसी को नहीं है, और तेरे बाद मैं हूं। उस ने कहा, मैं उसे छुड़ाऊंगा।
4. I thought I should tell you about this and say, 'Acquire it in the presence of the men who are sitting here and in the presence of the elders of my people. If you want to use your right of redemption, redeem it; if you do not, tell me so that I know, for I am the only person to redeem it besides yourself, and I myself come after you.' ' The man said, 'I am willing to redeem it.'