4. इसलिये मैं ने सोचा कि यह बात तुझ को जताकर कहूंगा, कि तू उसको इन बैठे हुओं के साम्हने और मेरे लोगों के इन वृद्ध लोगों के साम्हने मोल ले। और यदि तू उसको छुड़ाना चाहे, तो छुड़ा; और यदि तू छुड़ाना न चाहे, तो मुझे ऐसा ही बता दे, कि मैं समझ लूं; क्योंकि तुझे छोड़ उसके छुड़ाने का अधिकार और किसी को नहीं है, और तेरे बाद मैं हूं। उस ने कहा, मैं उसे छुड़ाऊंगा।
4. 'And I thought to inform you, saying, 'Buy [it] back in the presence of the inhabitants and the elders of my people. If you will redeem [it,] redeem [it;] but if you will not redeem [it, then] tell me, that I may know; for [there is] no one but you to redeem [it,] and I [am] next after you.' ' And he said, 'I will redeem [it.']