13. गिदोन ने उस से कहा, हे मेरे प्रभु, बिनती सुन, यदि यहोवा हमारे संग होता, तो हम पर यह सब विपत्ति क्यों पड़ती? और जितने आश्चर्यकर्मों का वर्णन हमारे पुरखा यह कहकर करते थे, कि क्या यहोवा हम को मि से छुड़ा नहीं लाया, वे कहां रहे? अब तो यहोवा ने हम को त्याग दिया, और मिद्यानियों के हाथ कर दिया है।
13. Then Gideon said, 'Pardon me, sir, but if the Lord is with us, sir, why are we having so many troubles? We heard that he did wonderful things for our ancestors. They tell us the Lord took them out of Egypt. But now it seems he has left us and is letting the Midianites defeat us.'