13. गिदोन ने उस से कहा, हे मेरे प्रभु, बिनती सुन, यदि यहोवा हमारे संग होता, तो हम पर यह सब विपत्ति क्यों पड़ती? और जितने आश्चर्यकर्मों का वर्णन हमारे पुरखा यह कहकर करते थे, कि क्या यहोवा हम को मि से छुड़ा नहीं लाया, वे कहां रहे? अब तो यहोवा ने हम को त्याग दिया, और मिद्यानियों के हाथ कर दिया है।
13. Gideon said to him, 'O sir, if the Lord is with us, why has all this happened to us? Where are all His powerful works which our fathers told us about? They said, 'Did not the Lord bring us out of Egypt?' But now the Lord has left us alone. He has put us under the power of Midian.'