9. जब वह पुरूष अपनी सुरैतिन और सेवक समेत विदा होने को उठा, तब उसके ससुर अर्थात् स्त्री के पिता ने उस से कहा, देख दिन तो ढला चला है, और सांझ होने पर है; इसलिये तुम लोग रात भर टिके रहो। देख, दिन तो डूबने पर है; सो यहीं आनन्द करता हुआ रात बिता, और बिहान को सवेरे उठकर अपना मार्ग लेना, और अपने डेरे को चले जाना।
9. The husband was getting up to leave with his concubine and his servant when his father-in-law, the girl's father, said, 'Look, day is fading into evening. Please spend the night here. Look, the day is nearly over. Spend the night here and enjoy yourself. Then, early tomorrow, you can leave on your journey and go back home.'