13. फिर मैं ने स्वर्ग में, और पृथ्वी पर, और पृथ्वी के नीचे, और समुद्र की सब सृजी हुई वस्तुओं को, और सब कुछ को जो उन में हैं, यह कहते सुना, कि जो सिंहासन पर बैठा है, उसका, और मेम्ने का धन्यवाद, और आदर, और महिमा, और राज्य, युगानुयुग रहे।
2 इतिहास 18:18
13. Then I heard all the living things in creation -- everything that lives in heaven, and on earth, and under the earth, and in the sea, crying: To the One seated on the throne and to the Lamb, be all praise, honour, glory and power, for ever and ever.