13. फिर मैं ने स्वर्ग में, और पृथ्वी पर, और पृथ्वी के नीचे, और समुद्र की सब सृजी हुई वस्तुओं को, और सब कुछ को जो उन में हैं, यह कहते सुना, कि जो सिंहासन पर बैठा है, उसका, और मेम्ने का धन्यवाद, और आदर, और महिमा, और राज्य, युगानुयुग रहे।
2 इतिहास 18:18
13. Then I heard every creature in heaven and on earth and under the earth and in the sea, and all that is in them, singing, To the one seated on the throne and to the Lamb be blessing and honor and glory and might forever and ever!