9. सारे इस्राएलियों के लिये, और उन के बीच रहनेवाले परदेशियों के लिये भी, जो नगर इस मनसा से ठहराए गए कि जो कोई किसी प्राणी को भूल से मार डाले वह उन में से किसी में भाग जाए, और जब तक न्याय के लिये मण्डली के साम्हने खड़ा न हो, तब तक खून का पलटा लेनेवाला उसे मार डालने न पाए, वे यह ही हैं।।
9. These were the cities selected for all the people of Isra'el and for the foreigner living among them, so that anyone who kills any person by mistake could flee there and not die at the hand of the next-of-kin avenger prior to standing trial before the community.