9. सारे इस्राएलियों के लिये, और उन के बीच रहनेवाले परदेशियों के लिये भी, जो नगर इस मनसा से ठहराए गए कि जो कोई किसी प्राणी को भूल से मार डाले वह उन में से किसी में भाग जाए, और जब तक न्याय के लिये मण्डली के साम्हने खड़ा न हो, तब तक खून का पलटा लेनेवाला उसे मार डालने न पाए, वे यह ही हैं।।
9. These Safe Towns were set up, so that if Israelites or even foreigners who lived in Israel accidentally killed someone, they could run to one of these towns. There they would be safe until a trial could be held, even if one of the victim's relatives came looking for revenge.