20. तू परदेशी को ब्याज पर ऋण तो दे, परन्तु अपने किसी भाई से ऐसा न करना, ताकि जिस देश का अधिकारी होने को तू जा रहा है, वहां जिस जिस काम में अपना हाथ लगाए, उन सभों को तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे आशीष दे।।
20. Unto a stranger thou mayest lend upon interest, but unto thy brother thou shalt not lend upon interest, that the LORD thy God may bless thee in all that thou settest thine hand to in the land whither thou goest to possess it.