6. हे भाइयों, मैं ने इन बातों में तुम्हारे लिये अपनी और अपुल्लोस की चर्चा, दृष्टान्त की रीति पर की है, इसलिये कि तुम हमारे द्वारा यह सीखो, कि लिखे हुए से आगे न बढ़ना, और एक के पक्ष में और दूसरे के विरोध में गर्व न करना।
6. Brothers and sisters, I have used Apollos and myself as examples so you could learn through us the meaning of the saying, 'Follow only what is written in the Scriptures.' Then you will not be more proud of one person than another.