17. उस ने तीसरी बार उस से कहा, हे शमौन, यूहन्ना के पुत्रा, क्या तू मुझ से प्रीति रखता है? पतरस उदास हुआ, कि उस ने उसे तीसरी बार ऐसा कहा; कि क्या तू मुझ से प्रीति रखता है? और उस से कहा, हे प्रभु, तू तो सब कुछ जानता है: तू यह जानता है कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूं: यीशु ने उस से कहा, मेरी भेड़ों को चरा।
17. The third time he said to him, 'Shim'on Bar-Yochanan, are you my friend?' Shim'on was hurt that he questioned him a third time: 'Are you my friend?' So he replied, 'Lord, you know everything! You know I'm your friend!' Yeshua said to him, 'Feed my sheep!