17. उस ने तीसरी बार उस से कहा, हे शमौन, यूहन्ना के पुत्रा, क्या तू मुझ से प्रीति रखता है? पतरस उदास हुआ, कि उस ने उसे तीसरी बार ऐसा कहा; कि क्या तू मुझ से प्रीति रखता है? और उस से कहा, हे प्रभु, तू तो सब कुछ जानता है: तू यह जानता है कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूं: यीशु ने उस से कहा, मेरी भेड़ों को चरा।
17. Jesus asked a third time, 'Simon son of John, do you love me?' Peter was hurt because Jesus had asked him three times if he loved him. So he told Jesus, 'Lord, you know everything. You know I love you.' Jesus replied, 'Feed my sheep.