18. कि प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उस ने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है, और मुझे इसलिये भेजा है, कि बन्धुओं को छुटकारे का और अन्धों को दृष्टि पाने का सुसमाचार प्रचार करूं और कुचले हुओं को छुड़ाऊं।
यशायाह 58:6, यशायाह 61:1-2
18. The Spirit of the Lord, is upon me, because he hath anointed me to tell glad tidings unto the destitute; He hath sent me forth, To proclaim, to captives, a release, and, to the blind, a recovering of sight, to send away the crushed, with a release;