17. मै उसको देखूंगा तो सही, परन्तु अभी नहीं; मैं उसको निहारूंगा तो सही, परन्तु समीप होके नहीं: याकूब में से एक तारा उदय होगा, और इस्त्राएल में से एक राज दण्ड उठेगा; जो मोआब की अलंगों को चूर कर देगा, जो सब दंगा करनेवालों को गिरा देगा।
मत्ती 2:2, प्रकाशितवाक्य 22:16
17. I see him -- but not in the present. I perceive him -- but not close at hand: a star is emerging from Jacob, a sceptre is rising from Israel, to strike the brow of Moab, the skulls of all the children of Seth.