5. और इस ने पतोर नगर को, जो महानद के तट पर बोर के पुत्रा बिलाम के जातिभाइयों की भूमि थी, वहां बिलाम के पास दूत भेजे, कि वे यह कहकर उसे बुला लाएं, कि सुन एक दल मि से निकल आया है, और भूमि उन से ढक गई है, और अब वे मेरे साम्हने ही आकर बस गए हैं।
5. And he sent messengers unto Balam the son of Beor, the interpreter which dwelt upon the river of the land of the children of his folk, to call him saying: behold, there is a people come out of Egypt which covereth the face of the earth and lie even hard by me.