3. तब उस ने मुझ से कहा, यह वह शाप है जो इस सारे देश पर पड़नेवाला है; क्योंकि जो कोई चोरी करता है, वह उसकी एक ओर लिखे हुए के अनुसार मैल की नाईं निकाल दिया जाएगा; और जो कोई शपथ खाता है, वह उसकी दूसरी ओर लिखे हुए के अनुसार मैल की नाईं निकाल दिया जाएगा।
3. He then said to me, 'This is God's curse sweeping across the face of the whole country; for, according to what it says on one side, every thief will be banished and, according to what it says on the other, everyone who commits perjury in my name will be banished from it.