9. तब मैं ने आंखें उठाईं, तो क्या देखा कि दो स्त्रियें चली जाती हैं जिन के पंख पवन में फैले हुए हैं, और उनके पंख लगलग के से हैं, और वे एपा को आकाश और पृथ्वी के बीच में उड़ाए लिए जा रही हैं।
9. Then I lifted up my eyes and looked, and, behold, there came out two women, and the wind [was] in their wings for they had wings like the wings of a stork, and they lifted up the ephah between the earth and the heavens.