6. मैं यहूदा के घराने को पराक्रमी करूंगा, और यूसुफ के घराने का उद्धार करूंगा। और मुझे उन पर दया आई है, इस कारण मैं उन्हें लौटा लाकर उन्हीं के देश में बसाऊंगा, और वे ऐसे होंगे, मानों मैं ने उनको मन से नहीं उतारा; मैं उनका परमेश्वर यहोवा हूं, इसलिये उनकी सुन लूंगा।
6. 'I will strengthen the house of Yehudah, And I will save the house of Yosef, And I will bring them back; For I have mercy on them; And they will be as though I had not cast them off: For I am the LORD their God, and I will hear them.