6. मैं यहूदा के घराने को पराक्रमी करूंगा, और यूसुफ के घराने का उद्धार करूंगा। और मुझे उन पर दया आई है, इस कारण मैं उन्हें लौटा लाकर उन्हीं के देश में बसाऊंगा, और वे ऐसे होंगे, मानों मैं ने उनको मन से नहीं उतारा; मैं उनका परमेश्वर यहोवा हूं, इसलिये उनकी सुन लूंगा।
6. Then I shall make the House of Judah mighty and the House of Joseph victorious. I shall restore them, because I have taken pity on them, and they will be as though I had never cast them off, for I am Yahweh their God and shall answer their prayer.