5. सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, मैं तेरे विरूद्ध हूं, और तेरे वस्त्रा को उठाकर, तुझे जाति- जाति के साम्हने नंगी और राज्य- राज्य के साम्हने नीचा दिखाऊंगा।
5. ' Behold, I [am] against you,' says the LORD of hosts; 'I will lift your skirts over your face, I will show the nations your nakedness, And the kingdoms your shame.