13. सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, मैं तेरे विरूद्ध हूं, और उसके रथों को भस्म करके धुंएं में उड़ा दूंगा, और उसके जवान सिंह सरीखे वीर तलवार से मारे जाएंगे; मैं तेरे आहेर को पृथ्वी पर से नाश करूंगा, और तेरे दूतों का बोल फिर सुना न जाएगा।।
13. 'Nineveh, I am against you,' announces the Lord who rules over all. 'I will burn up your chariots with fire. Your young lions will be killed with swords. I will leave you nothing on earth to catch. The voices of your messengers will no longer be heard.'