14. तब उन्हों ने यहोवा को पुकारकर कहा, हे यहोवा हम बिनती करते ळें, कि इस पुरूष के प्राण की सन्ती हमारा नाश न हो, और न हमें निर्दोष की हत्या का दोषी ठहरा; क्योंकि हे हयोवा, जो कुछ तेरी इच्छा थी वही तू ने किया है।
14. Finally they cried to ADONAI, 'Please, ADONAI, please! Don't let us perish for causing the death of this man, and don't hold us to account for shedding innocent blood; because you, ADONAI, have done what you saw fit.'