1. हे याजकों, यह बात सुनो! हे इस्राएल के घराने, ध्यान देकर सुनो! हे राजा के घराने, तुम भी कान लगाओ! क्योंकि तुम पर न्याय किया जाएगा; क्योंकि तुम मिसपा में फन्दा, और ताबोर पर लगाया हुआ जाल बन गए हो।
1. Priests, nation of Israel, and people in the king's family, listen to me. You have been judged guilty! 'You were like a trap at Mizpah and like a net spread on the ground at Tabor.