1. फिर यहोवा ने मुझ से कहा, अब जाकर एक ऐसी स्त्री से प्रीति कर, जो व्यभिचारिणी होने पर भी अपने प्रिय की प्यारी हो; क्योंकि उसी भांति यद्यपि इस्राएली पराए देवताओं की ओर फिरे, और दाख की टिकियों से प्रीति रखते हैं, तौभी यहोवा उन से प्रीति रखता है।
1. The Lord said to me again, 'Go, show your love to a woman loved by someone else, who has been unfaithful to you. In the same way the Lord loves the people of Israel, even though they worship other gods and love to eat the raisin cakes.'