1. फिर यहोवा ने मुझ से कहा, अब जाकर एक ऐसी स्त्री से प्रीति कर, जो व्यभिचारिणी होने पर भी अपने प्रिय की प्यारी हो; क्योंकि उसी भांति यद्यपि इस्राएली पराए देवताओं की ओर फिरे, और दाख की टिकियों से प्रीति रखते हैं, तौभी यहोवा उन से प्रीति रखता है।
1. Then the LORD said to me, 'Go again, love a woman [who] is loved by [her] husband, yet an adulteress, even as the LORD loves the sons of Israel, though they turn to other gods and love raisin cakes.'