5. उनकी माता ने छिनाला किया है; जिसके गर्भ में वे पड़े, उस ने लज्जा के योग्य काम किया है। उस ने कहा, मेरे यार जो मुझे रोटी- पानी, ऊन, सन, तेल और मद्य देते हैं, मैं उन्हीं के पीछे चलूंगी।
5. Their mother has not been faithful. She who gave birth to them has acted in shame. For she said, 'I will go after my lovers. They give me my bread and water, my wool and linen, my oil and my drink.'