11. इस कारण, परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की सौगनध, तेरे कोप के अनुसार, और जो जलजलाहट तू ने उन पर अपने वैर के कारण की है, उसी के अनुसार मैं तुझ से बर्ताव करूंगा, और जब मैं तेरा न्याय करूं, तब तुम में अपने को प्रगट करूंगा।
11. Therefore thus sayeth the Lord GOD:(LORDE God) As truly as I live, I will handle thee according to thy wrath and jealousy, like as thou hast dealt cruelly with them: that I may be known among them, how I have punished thee.